Population Control Bill : जनसंख्या नियंत्रण पर केंद्रीय मंत्री के बयान से सनसनी!

जबकि, केंद्र सरकार ने संसद में ऐसे किसी कदम से इंकार किया

1591

Raipur : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि सरकार कई बड़े फैसले ले रही हैं, तो जनसंख्या नियंत्रण का बिल भी जल्द आएगा। जबकि, सरकार इस तरह के किसी नियंत्रण से पहले ही इंकार कर चुकी है।

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का से सनसनीखेजबयान सामने आया। मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के रायपुर में मीडिया से बात की।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चिंता मत कीजिए, केंद्र सरकार जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण विधेयक भी लाएगी। जब बड़े फैसले लिए जा रहे हैं, तो बाकी भी जल्द ही आएंगे।

इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर भी हमला बोला। पटेल ने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय योजनाओं को लागू नहीं कर रहा है। जल जीवन मिशन का 23% काम ही पूरा हो पाया है!

जबकि, बाकी देश में औसत रूप से 50 फीसदी के करीब काम हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य में पानी की समस्या बड़ी है। फिर भी यहां काम नहीं हो रहे हैं। राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य भी हासिल नहीं हुआ।

सरकार ने इंकार किया था

जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने संसद में जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत से किया था। यही कारण है कि केंद्रीय मंत्री के जनसंख्या नियंत्रण पर दिए बयान को सनसनीखेज माना जा रहा है।

कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने संसद में जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत से इनकार किया था।

राज्यसभा में बीजेपी सांसद राकेश सिन्‍हा की तरफ से पेश किए गए जनसंख्‍या नियंत्रण बिल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि लोगों पर प्रेशर देने की जगह सरकार उन्‍हें जनसंख्‍या नियंत्रण के लिए जागरूक कर रही है।