Ujjain News: नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 5 में नियमित टीकाकरण में उज्जैन प्रथम स्थान पर

नियमित टीकाकरण के थर्ड पार्टी सर्वे में 93.7 प्रतिशत अंक मिले

730
Ujjain ranks first in routine vaccination in National Family Health Survey 5

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । उज्जैन जिले को एक वर्ष तक के बच्चों के पूर्ण टीकाकरण में 93 पॉइंट 7 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए एवं मध्यप्रदेश में जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसकी घोषणा आज 1 जून 2022 को होटल रेडिसन भोपाल में की गई तथा एमडी एनएचएम द्वारा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर के सी परमार को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह सर्वे थर्ड पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में शासन द्वारा करवाया गया था।
जिला टीकारण अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में समस्त शासकीय विभागों एवं स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों के परस्पर समन्वय से ही यह उपलब्धि हासिल हुई है ।