MP News: फर्जी मैसेज से बिजली उपभोक्ताओं की जेब खाली करने वाला गिरोह सक्रिय

669
Electricity Rates Relief
Electricity Rates

भोपाल
प्रदेश में इन दिनों बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिल को लेकर फर्जी मैसेज भेजने वाला गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह के द्वारा बिजली कम्पनी के साफ्टवेयर से उपभोक्ताओं के नम्बर एकत्र कर उन्हें मैसेज भेजा जा रहा है और उन्हें रात में बिजली कनेक्शन काटने की सूचना के नाम पर संपर्क करने के लिए नम्बर भेजे जा रहे हैं। विद्युत वितरण कम्पनी के अफसरों की जानकारी में इस तरह का फ्राड सामने आ चुका है लेकिन अब तक इस मामले में किसी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही नहीं की गई है जिसके चलते कई जिलों में उपभोक्ता इनकी धोखाधड़ी के शिकार बन रहे हैं।
भोपाल में पिछले दिनों मोबाइल नम्बर 9817329426 के माध्यम से कुछ उपभोक्ताओं को एसएमएस भेजे गए। इसमें सीधे तौर पर कहा गया कि बिजली कार्यालय द्वारा आज की रात को 9.30 बजे आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा क्योंकि आपका पुराने माह का बिल अपडेट नहीं हुआ है। इससे बचने के लिए एक नम्बर भी मैसेज के साथ भेजा जाता है और इस नम्बर पर 8260763259 संपर्क करने के लिए कहा जाता है। इस मामले में जब कुछ उपभोक्ताओं ने संबंधित नम्बर पर कॉल किया तो सवाल जवाब के दौरान उस नम्बर पर बात करने वाले व्यक्ति फ्राड लगे। इसके बाद बिजली अधिकारियों से संपर्क करने पर अफसरों ने कहा कि कम्पनी दिन में ही किसी के कनेक्शन पूरी तरह नहीं काट पा रही है तो रात में क्यों किसी के कनेक्शन काटेगी? इस तरह का फ्राड मैसेज इसके पहले पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के उपभोक्ताओं को भी मिल चुका है। अफसरों ने ऐसे मैसेज से सावधान रहने को कहा है।