Panchayat Elections; मतदान प्रशिक्षण में गैरहाजिर 5 प्रोफेसरों पर लटकी निलंबन की तलवार, 8 शिक्षक सस्पेंड

1962

Panchayat Elections; मतदान प्रशिक्षण में गैरहाजिर 5 प्रोफेसरों पर लटकी निलंबन की तलवार, 8 शिक्षक सस्पेंड

भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पंचायत निर्वाचन (Panchayat Elections)के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 5 प्रोफेसरों पर निलंबन की तलवार लटकी हुई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन पांचों प्रोफेसरों के प्रस्ताव निलंबन के प्रस्ताव बनाकर संभागीय आयुक्त को भेजे हैं।

Panchayat Elections

इसके अलावा मतदान प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहे 8 अध्यापकों के खिलाफ कलेक्टर द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई है।

जो कर्मचारी अधिकारी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे हैं उनके नाम हैं:
जयंत चौधरी सहायक प्रोफेसर MITS ग्वालियर, राघवेंद्र कुमार प्राध्यापक और संतोष कुमार सहायक प्राध्यापक केआरजी कॉलेज कंपू, संजय गुप्ता प्राध्यापक एमएलबी कॉलेज ग्वालियर, अनिल कुमार झा सहायक प्राध्यापक विजय राजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्वालियर.

इन पांचों के निलंबन करने संबंधी प्रस्ताव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन(Panchayat Elections) अधिकारी द्वारा संभागीय आयुक्त को भेजे गए हैं।

इसके अलावा प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे अध्यापक बैजनाथ मौर्य, प्रमोद शाक्य, महेश कुमार बाथम, भरत कुमार शर्मा, गौतम पांडे, प्रदीप पुढ़ीर, नरेंद्र सिंह धाकड़ और राजेश यादव को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है।


Ujjain News: Fssai के ‘‘ईट राइज चैलेंज’’ में उज्जैन देश के 5 सर्वश्रेष्ठ शहरों में नामांकित