Hawala Businessman Manish Patwa: हवाला कारोबारी मनीष पटवा सहित उसके तीन गुर्गों को पुलिस ने लिया हिरासत में

पुलिस ने एक संदिग्ध युवक के बेग तलाशी ली तो बरामद हुए 15 लाख से अधिक की राशि

2654
Hawala Businessman Manish Patwa

Hawala Businessman Manish Patwa: हवाला कारोबारी मनीष पटवा सहित उसके तीन गुर्गों को पुलिस ने लिया हिरासत में

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: एक छोटा सा ऑफिस और उसमें मोबाइल,एयरकंडीशनर और रुपए काउंटिंग की मशीन और बस दो तीन मुलाजिम अपने काम में व्यस्त रहते हों तो समझिए वह कोई साधारण ऑफिस नहीं है। यह ऑफिस है करोड़ों रुपयों को इधर से उधर करने का जहां कमिशन के आधार पर कुछ ही समय में दो नम्बर का रुपया एक देश,शहर से दुसरे देश,शहर में पंहुचा दिया जाता है।इसी कारोबार को हवाला कारोबार कहते हैं।
पुलिस ने आज सुबह एक हवाला कारोबारी और उसके तीन गुर्गों को हिरासत में लिया है।पकड़ाए युवकों में से एक मनीष पटवा(Hawala Businessman Manish Patwa)जो कि हवाला की दुनिया में अंजाना नाम नहीं है।जिसका हवाला कारोबार का नेटवर्क देश सहित विदेशों तक फैला हुआ है।पूर्व में भी मनीष पटवा के यहां कार्यवाहीं हो चुकी है।चांदनी चौक के सराफा बाजार में बैठ कर मनीष पटवा ने करोड़ों रुपए हवाला कारोबार के माध्यम से इधर उधर किए हैं।पुलिस एक्साइज और इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों की निगाहों में आ जाने पर यह पिछले कई सालों से शहर सराय स्थित अपने आवास से हवाला कारोबार को अंजाम दें रहा था।

Hawala Businessman Manish Patwa

ऐसे आया पुलिस की हिरासत में
शहर में सर्चिंग के दौरान गायत्री टाकीज रोड़ पर से पर एक व्यक्ति पुलिस को संदिग्ध होने की दशा में पकड़ा था जिसके हाथ में झोला था।पुलिस के उसके पास पहुंचने पर वह पुलिस देख कर भागने लगा था तो उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली गई थी।तलाशी लेने पर उसके पास के झोले में रुपए मिले थे।पूछताछ में उसने अपना नाम संजय परिहार बताया था और बुलियन व्यापारी मनीष पटवा के यहां काम करना बताया था।इस पर पुलिस ने मनीष पटवा(Hawala Businessman Manish Patwa),दीपक और दिनेश को भी हिरासत में लिया।

Hawala Businessman Manish Patwa

वहीं आरोपियों के झोले से 15 लाख 80 हजार 50 रुपए जप्त किए।आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है कि वे रुपया कहां से लाए थे व किसे देने जा रहे थे।पकड़ाए आरोपियों में से संजय परिहार के विरुद्ध माणक चौक थाने में एक मामला दर्ज है।मामले की सूचना आयकर विभाग को भी दी गई है।आयकर विभाग भी आरोपी की कुंडली खंगाल रहा है।
बता दें कि हिरासत में लिए गए आरोपितों में से मुख्य आरोपी मनीष पटवा (Hawala Businessman Manish Patwa)रतलाम सराफा एसोशिएशन का सदस्य नहीं हैं।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
सीएसपी हेमंत चौहान ने बताया कि पुलिस टीम अलग-अलग स्थानों पर सर्चिंग कर रही थी। कि गायत्री टाकीज मार्ग पर एक व्यक्ति पुलिस को संदिग्ध स्थिति में दिखाई दिया।जो पुलिस को देखकर वह भागने लगा तो उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर उसके पास के झोले में रुपए पाए गए।उसने अपना नाम संजय परिहार बताया और कहा कि वह बुलियन व्यापारी मनीष पटवा के यहां काम करता है।

इसके बाद मनीष पटवा,दीपक और दिनेश को भी हिरासत में लिया गया है।हिरासत में लिए लोगों से 15 लाख 80 हजार 50 रुपए की राशि जप्त की गई है। इनसे पूछताछ की जा रही है कि वे रुपया कहां से लाए थे व किसे देने जा रहे थे।इनमें से संजय परिहार के खिलाफ माणक चौक थाने में पहले से एक मामला दर्ज है।आयकर विभाग को भी सूचना दी गई है, आयकर विभाग की टीम भी आरोपितों से रुपयों के संबंध में पूछताछ करेगी।


“स्टार्टअप इकोसिस्टम भारत के भविष्य की अर्थव्यवस्था का निर्धारण करने की राह पर” – डॉ जितेंद्र सिंह