CHL Hospital : इंदौर के CHL हॉस्पिटल की एम्बुलैंस सूखे कुएं में गिरी!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar : इंदौर के एक मरीज को बड़वानी छोड़ने के लिए एंबुलेंस धामनोद के पास एक सूखे कुंएं में गिर गई। इंदौर के CHL हॉस्पिटल की यह एम्बुलेन्स मरीज को उसके घर छोड़कर वापस इंदौर लौट रही थी। जाते समय शुक्रवार रात धामनोद के निकट होटल पलाश के पास एक सूखे कुएं में संतुलन बिगड़ने से पलट गई।
गनीमत रही कि एंबुलेंस में चालक छोटेलाल पिता कालू निवासी मोराड अकेला ही था, उसे भी ज्यादा चोंट नहीं आई। बाद में मनावर से क्रेन भेजी गई जिसने इस एम्बुलेन्स को कुंएं से निकाला।
एंबुलेंस चालक मनावर तहसील के ग्राम मोराड का रहने वाला है। वह धरमपुरी खलघाट से न जाते हुए रात में पहले अपने घर मोराड परिवार से मिलने गया था। बाद में वह मोराड से उमरबन होते हुए धामनोद की और रवाना हुआ, जहां होटल पलाश के पास यह घटना घटित हुई।