Flight Divert : तेज हवाओं के कारण विमान को भोपाल से इंदौर की तरफ मोड़ा!

ढाई घंटे बाद इंदौर से रवाना हुआ, विमान में बैठे यात्री हुए परेशान!

898

Indore : भोपाल में आज सुबह इतनी तेज हवाएं चली कि उससे कई विमान सेवाएं प्रभावित हुई। हैदराबाद से भोपाल आने वाले इंडिगो (Indigo) के विमान को इंदौर डाइवर्ट किया गया। तेज हवाओं के कारण विमान उतर नहीं सका और इसे डायवर्ट (Divert) कर इंदौर भेजा गया। बाद में भोपाल का मौसम ठीक होने पर विमान को करीब ढाई घंटे बाद इंदौर से रवाना किया गया। ढाई घंटे तक यात्री विमान में ही बैठे और परेशान होते रहे।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह हैदराबाद से 9.5 पर भोपाल आने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6ई-7121) निर्धारित समय पर भोपाल पहुंची। लेकिन, तेज हवाओं के कारण ATC ने विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी। विमान छोटा होने से तेज हवा में नियंत्रण न होने के चलते इसे इंदौर भेजा गया।

इस विमान में 73 यात्री सवार थे, जो 9.35 बजे इंदौर पहुंचा। विमान को इंदौर में रोक कर भोपाल में मौसम साफ होने की प्रतीक्षा की गई। देरी के कारण 28 यात्री इंदौर में ही उतर गए। बाकी बचे 45 यात्री भोपाल जाने के लिए विमान में ही बैठे रहे। इस दौरान यात्री विमान में ही परेशान होते रहे। यात्रियों को उतारने नहीं दिया गया। क्योंकि, विमान से उतारकर दोबारा बैठाने के लिए कम्पनी को बोर्डिंग की पूरी जांच और प्रक्रिया दोबारा करना पड़ती है। भोपाल में मौसम साफ होने पर विमान करीब ढाई घंटे बाद 11.55 बजे इंदौर से रवाना किया गया।