Lokayukt Trap: 15 हजार की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार का रीडर गिरफ्तार

3332

Lokayukt Trap: 15 हजार की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार का रीडर गिरफ्तार

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: जिले के गोहद तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार के रीडर को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रीडर द्वारा बंटवारे के नामांतरण के लिए फरियादी नेतराम से 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस में की।

लोकायुक्त पुलिस द्वारा वॉइस रिकॉर्डर से रिश्वत की मांग कन्फर्म किए जाने के बाद आज तय समय पर फरियादी नेतराम को 15 हजार रुपयों में रंग लगाकर दिए गए।

नेतराम जैसे ही तहसील कार्यालय में पहुंचे तो रीडर ने रुपए तहसील कार्यालय में ना लेते हुए फरियादी को अपनी कार में बिठाया और चाय की गुमटी के पास पहुंच गया।

जहां पर कार के अंदर ही उसने फरियादी से रुपए रखवाए। पीछे से पहुंची लोकायुक्त पुलिस द्वारा रीडर मनीष शर्मा को ट्रैप कर लिया गया। साथ ही 15 हजार रुपये भी जब्त कर लिए गए।

जानकारी के मुताबिक नेतराम के पिता और चाचा के बीच जमीन के बंटवारे की फाइल गोहद तहसील कार्यालय में लगी थी, जिसके लिए रीडर मनीष शर्मा द्वारा रुपयों की मांग की गई।


Read More… EOW Trap : कर्मचारी भविष्य निधि के क्षेत्रीय आयुक्त को 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा 


लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों ने व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश भी की। लेकिन लोकायुक्त पुलिस द्वारा लोगों को समझाया गया कि बाबू मनीष शर्मा की पहले से ही वॉइस रिकॉर्डिंग दर्ज करने के बाद ही सबूतों के आधार पर ही कार्रवाई की गई है। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर सकें।

लोकायुक्त पुलिस द्वारा मनीष शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।