Unborn Baby Deal : अजन्मे बच्चे का सौदा, जन्म के बाद बच्चा सौंप दिया

दूसरी शादी के बाद हुए बच्चे को मां-बाप ने बेचा, 6 पकड़ाए जिनमें 4 महिलाएं

1102

Indore : शहर में एक अजीब सी वारदात हुई, जिसमें बच्चे के जन्म से पहले कोख में ही उसे बेचने का सौदा कर लिया गया!

ये सौदा करने वाले भी उस बच्चे के मां-बाप ही हैं। दोनों ने दूसरी शादी की थी और पति को शंका थी कि बच्चा उसका नहीं है!

बस इसी बात पर दोनों ने बच्चे का सौदा किया और जन्म के ढाई महीने बाद उसे बेच भी दिया। लेकिन, राज खुल गया और 6 लोग गिरफ्तार कर लिए गए।

समाजसेवियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की, तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस अब तक 6 को गिरफ्तार किया है, कुछ फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

संभवत यह शहर में पहली घटना है, जिसमें मां-बाप ने ही अजन्मे बच्चे को बेचने की सौदेबाजी की हो।

लोगों की मदद से बच्चे को साढ़े पांच लाख रुपए में बेच भी दिया। कमीशन भी बंट गया और पति-पत्नी को आधा रुपया ही मिला।

हीरा नगर थाने के मुताबिक इस बारे में दीपक नाम के एक समाजसेवी ने पुलिस को शिकायत की। उसे भी एक नाबालिग ने बताया कि उसने दो माह पहले एक बच्चा एक जरूरतमंद महिला को दिलवाया, जिसमें उसे भी रुपए मिले।

पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि बच्चा अंतरसिंह उर्फ विशाल निवासी गौरी नगर व शाइना बी का है। दोनों ने दूसरी शादी की थी।

अंतर सिंह मजदूरी का काम करता है। जब शाइना गर्भवती हुई तो उसे शक हुआ कि बच्चा उसका नहीं है। इसके बाद गर्भ में बच्चे को बेचने की योजना बनाई गई और दोनों ने अपने जानने वालों से बात की।

नेहा सूर्यवंशी निवासी सुखलिया, पूजा वर्मा निवासी रुस्तम का बगीचा, नेहा वर्मा निवासी रुस्तम का बगीचा और नीलम वर्मा निवासी रेडवाल कॉलोनी भागीरथपुरा की मदद से बच्चे को देवास की रहने वाली लीना नाम की महिला को बेच दिया।

आरोपी ने लीना से साढ़े पांच लाख में सौदा किया था।

करीब ढाई महीने पहले बच्चे के जन्म के बाद उसे लीना के हवाले कर दिया गया। मिले साढ़े 5 लाख रुपए में से कुछ पैसा बंट गया और 2 लाख 70 हजार रुपए अंतर सिंह और शाइना ने रख लिए।

पुलिस ने मामले में शाइना, पूजा वर्मा, नेहा सूर्यवंशी, नेहा वर्मा, नीलम और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। अंतर सिंह फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।