Bhopal MP: मध्यप्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीति गरमाने लगी है। एक दिन पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री (CM) शिवराजसिंह चौहान से रेस लगाने की बात कही थी, आज खुद मुख्यमंत्री ही कमलनाथ (Kamalnath)का जवाब देने सामने आए और उन्हें नसीहतें दे डाली।
BJP की चुनावी बैठक में आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी अपना घर तो देखते नहीं हो भाई, अगर आप बिकाऊ की बात करते हो तो वल्लभ भवन में कौन-कौन दलाली खाता था, यह भी तो बता दो! शर्म नहीं आती यह कहते हुए।
शिवराजसिंह ने कहा कि आप लोगों का सम्मान करना जानते नहीं हो, दिल्ली से लेकर भोपाल तक यही हाल है कांग्रेस का! उधर, राहुल बाबा पार्टी को उजाड़ने में लगे हुए हैं। अच्छी खासी चलती पंजाब की सरकार का कबाड़ा कर दिया और हमें दोष दे रहे हो।
छत्तीसगढ़ वाले गदर मचा रहे हैं। दिल्ली में जा जाकर ढाई साल ढाई साल कर रहे है और हमें दोष दे रहे हो। कमलनाथ जी उंगली उधर उठाओ।
मैंने तो कभी आपको बीमार नहीं कहा! भैया वही कह रहे हैं शिवराजजी बीमार हैं, मेरे साथ रेस कर लो भाई मैं दुश्मन थोड़ी हूं यह बातें कर रही है कांग्रेस।