मुंबई: भारत की सबसे महान महिला क्रिकेटर मिताली राज ने टरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। वह वनडे और टेस्ट टीम की कप्तान थीं। मिताली ने ट्विरट पर अपने पोस्ट के जरिए एक बयान जारी कर फैंस को अपने इस फैसले की जानकारी दी।
उन्होंने ने लिखा, “इतने वर्षों से आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया. मैं अपनी दूसरी इनिंग्स के लिए आपका आशीर्वाद और सहयोग की कामना करती हूं। हर सफर की तरह, मेरे क्रिकेट करियर का भी एक मोड़ पर आकर खत्म होना तय था। आज वो दिन है, जब मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायर हो रही हूं। मैं हमेशा भारतीय टीम को जिताने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी और उसे हासिल करने की पूरी कोशिश भी की। मुझे भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने का मौका मिला, उसे मैं हमेशा याद रखूंगी। मुझे लगता है कि अब मेरे लिए बैट को टांगने का सही समय आ गया है। कई युवा खिलाड़ी हैं, जो टीम की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं। भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुनहरा है।
मिताली ने 14 जनवरी 2002 के महिला टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में 12 टेस्ट में 699 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चाक अर्धशतक शामिल हैं। मिताली ने 26 जून 1999 को अपने वनडे करियर का आगाज किया। उन्होंने अपने करियर में 232 मैचों में 50.68 की औसत से 7805 रन बनाते हुए सात शतक और 64 अर्धशतक लगाए।
इसके अलावा वनडे क्रिकेट में आठ विकेट भी उनके नाम है। 39 साल की उम्र में संन्यास लेने वाली मिताली राज ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 5 अगस्त 2006 को की थी। उन्होंने अपने करियर में 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने 2364 रन बनाए, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं।