BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पेंशनर्स की मांगों पर CM से चर्चा का दिया आश्वासन

1859

BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पेंशनर्स की मांगों पर CM से चर्चा का दिया आश्वासन

14 जून को पेंशनर्स निकालेंगे रैली

भोपाल: डीआर सहित अन्य पांच सूत्रीय मांगों पर सरकार की जारी बेरुखी के खिलाफ पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश तीन चरणीय आंदोलन करेगा । पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

जोशी ने उन्हें बताया कि 14% बकाया डीआर सहित अन्य मांगों पर सरकार के उदासीन रवैया से प्रदेश के साढे चार लाख पेंशनर्स में घोर हताशा, निराशा व नाराजगी व्याप्त है । शर्मा ने भरोसा दिलाया कि वे मुख्यमंत्री से चर्चा कर मांगों को पूरा कराने का प्रयास करेंगे ।

14 को रैली व प्रदर्शन
इधर एसोसिएशन के प्रांतव्यापी आह्वान के तहत भोपाल में 14 जून को रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे। एसोसिएशन की भोपाल जिला शाखा अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सायं 4:00 बजे पेंशनर्स व्यापम चौराहे पर एकत्रित होंगे वहां से रेली के रूप में चिनार पार्क पहुंचकर सभा होगी ।
जिला शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष संतोष ठाकुर एवं सचिव सलीम खान ने बताया कि मध्य प्रदेश एवं छग सरकार की हठधर्मिता का शिकार साढ़े चार लाख पेंशनर्स हो रहे हैं । उच्चतम न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बाद भी 32 व 27 माह का एरियर्स नहीं दिया जा रहा है । इसी प्रकार कोविड-19 के दौरान जुलाई 20 से जून 21 की अवधि में केंद्र सरकार के परिपत्र दिनांक 7 सितंबर 2021 के अनुरूप मंहगाई भत्ता के अनुसार कर्मचारियों के उपादान व अवकाश नगरीकरण में लाभ देने की मांग भी नहीं मानी जा रही है ।