Seoni MP: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के कोर के साथ बफर क्षेत्र में बाघ-बाघिन व शावक पर्यटकों को आसानी से नजर आ रहे हैं। पेंच टाइगर रिजर्व के खुर्सापाठ गेट के पास में पर्यटकों को बाघिन बी-2 गर्मी से राहत पाने के लिये तालाब के किनारे बैठी थी।
बाघिन तालाब से पानी पीते हुए कैमरे में कैद हुई। इस दौरान पर्यटक काफी देर तक बाघिन को निहारते रहे। पर्यटक बाघिन पानी पीने के अलावा जंगल में आराम फरमाते देख रोमांचित हुए।
लगभग 2 साल की यह बाघिन बारस (टी-65) की बेटी है।
पेंच टाइगर रिजर्व के खुर्सापाठ तालाब किनारे पानी पीने के पल को गाइड व नेचरालिस्ट इमरान खान ने कैमरे में कैद किया। जिसका विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। गाइड ने बताया है कि करीब 1 घंटे तक शावक पर्यटक को नजर आए।