T20 2022: भारत की लगातार दूसरी हार, सीरीज में प्रोटियाज 2-0 से आगे

886
Cuttack: South African batsman Heinrich Klaasen during the 2nd T20 cricket match between India and South Africa, at Barabati stadium in Cuttack, Sunday, June 12, 2022. (PTI Photo/Swapan Mahapatra)(PTI06_12_2022_000172B)

Cuttack : कटक में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 148 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 46 गेंद में 81 रन बनाए।

भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी

मैच में साउथ अफ्रीका की शुरुआत बहुत खराब रही। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में रेजा हेन्ड्रिक्स को क्लीन बोल्ड किया तो वहीं, अपने दूसरे ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस को आवेश खान के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रेसी वेन डर डुसेन को सिर्फ एक रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। मैच में भुवनेश्वर ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट लिए।

भारत की लगातार दूसरी हार, सीरीज में प्रोटियाज 2-0 से आगे
South African batsman Heinrich Klaasen during the 2nd T20 cricket match between India and South Africa, at Barabati stadium in Cuttack,

मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट एनरिक नोर्त्या ने लिए। आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक का बल्ला खूब चला और उन्होंने 21 गेंद में 30 रन बना दिए।

\\पंत फेल, पंड्या भी नहीं कर पाए कमाल

टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला दूसरे मैच में नहीं चला। उनके बल्ले से 7 गेंद में सिर्फ 5 रन निकले। उनका विकेट केशव महाराज ने लिया। ऑफ स्टंप के काफी बाहर की लेंथ गेंद पर पंत जबर्दस्ती मारने गए और डीप प्वाइंट पर कैच दे बैठे। पंत के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पंड्या भी कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए।वहीं, श्रेयस अय्यर को शुरुआत तो शानदार मिली, लेकिन वो 40 रन बनाकर आउट हो गए।

ईशान की छोटी लेकिन धमाकेदार पारी

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने मैच में 21 गेंद में 34 रन बनाए। वो काफी खतरनाक लग रहे थे और ऐसा लगा कि वो बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन एनरिक नोर्त्या की शॉट गेंद पर ईशान बाउंड्री लाइन पर कैच दे बैठे।

पहले ओवर में टीम इंडिया को लगा पहला झटका

भारतीय पारी के पहले ही ओवर में रबाडा ने ऋतुराज गायकवाड़ को पवेलियन भेज दिया। गायकवाड़ ने 4 गेंद का सामना किया और सिर्फ 1 रन बना पाए। पिछले मैच में भी गायकवाड़ बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे और सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए थे।

संक्षिप्त स्कोर:
भारत 148/6 (श्रेयस अय्यर 40, दिनेश कार्तिक 30 नाबाद, ईशान किशन 34, एनरिक नॉर्टजे 2/36, कगिसो रबाडा 1/15)।दक्षिण अफ्रीका 18.2 ओवर में 149/2 (हेनरिक क्लासेन 81, भुवनेश्वर कुमार 4/13)।