Indore : यूपीएससी की तैयारी करने रीवा से इंदौर आई छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने रीवा नगर निगम के ट्रेज़री अधिकारी पुष्करनाथ को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को इंदौर ले आई है। उसने पुलिस को पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। ये भी जानकारी मिली कि लड़की गर्भवती थी और उसने ये बात पुष्करनाथ को बताई तो उसने फोन काट दिया था।
आरोपी पुष्करनाथ ने बताया कि उसने 2014-15 में MP-PSC क्लियर की थी। उसे रीवा में पोस्टिंग मिली। वह अनूपपुर जिले के दुल्हरा गांव का रहने वाला है। 2019 में उसकी शादी हो गई। पत्नी भी सरकारी स्कूल में टीचर है। 2021 में छात्रा के भाई ने पुष्कर से कहा था कि मेरी बहन UPSC की तैयारी कर रही है, उसे गाइड कर देना। उसके बाद पुष्करनाथ छात्रा को गाइड करने लगा।
इस बीच दोनों में प्यार हुआ और नजदीकियां बढ़ गईं। पुष्करनाथ ने कहा हमारी दोस्ती गहरी होने के बाद छात्रा रीवा में घर आने में संकोच करने लगी। तब पुष्करनाथ ने उसे इंदौर में होस्टल किराए से लेकर आगे की पढ़ाई करने को कहा। UPSC में छात्रा का सेंटर इंदौर था। इस कारण छात्रा भंवरकुआं इलाके में हॉस्टल में रहने लगी। कुछ दिनों बाद मैं भी रीवा से इंदौर आ गया। मैंने छात्रा के होस्टल के पास बॉयज होस्टल में एक कमरा किराये से ले लिया। यहां हमारे बीच कई बार संबंध बने।
पुष्करनाथ ने पुलिस को बताया कि मैंने भी रीवा में UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन, मेरा सेंटर जबलपुर आया था। आरोपी अपनी पत्नी से यह बोलकर इंदौर आता था कि कुछ महीने बचे हैं मुझे आगे की तैयारी करना है। इसलिए जबलपुर में रहकर कोचिंग करूंगा। पत्नी से जबलपुर का कहकर वह इंदौर आ जाता।
छात्रा का कुछ दिनों बाद ही मुख्य परीक्षा का पेपर था छात्रा पढ़ने में बहुत होशियार थी। उसने UPSC की प्रिलिम्स फर्स्ट अटेम्प्ट में ही क्लियर कर लिया था। इस कारण परिवार वालों को यह उम्मीद थी कि वह मेंस भी क्लियर कर लेगी। लेकिन, आरोपी पुष्करनाथ इंदौर से छात्रा का शोषण करने के बाद रीवा चला गया। युवती इस बात से बहुत परेशान थी। क्योंकि, वो गर्भवती हो गई थी और पुष्करनाथ इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहा था। परिवार वालों को भी वह यह बात नहीं बता सकी और उसने एक सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगा ली।