Indore : शहर में फिर दो युवतियों ने मोबाइल फोन पर गेम खेलने से रोक-टोक करने पर फांसी लगा ली। एक युवती की तो मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है। युवती की मौत के बाद परिजन बेहाल हैं। वे उसकी शादी की तैयारियों में जुटे थे। बताया जाता है कि दोनों युवतियां मोबाइल पर गेम खेलने की जिद पर अड़ी रहती थी।
पहली घटना में छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की बालदा कॉलोनी में 17 साल की युवती ने फांसी लगा ली। लेकिन, समय पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया। पुलिस के मुताबिक पिता मुरली ने बताया कि बेटी मोबाइल चलाती थी। उसे समझाया था कि तबीयत खराब रहती है और दिनभर फोन चलाती रहती हो। गुस्से में हेमा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा ली।
परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और तत्काल अस्पताल ले गए। पुलिस केस के डर से उन्होंने डॉक्टर से कहा कि दवाइयों के ओवरडोज के कारण हेमा बेहोश हो गई। हेमा को मिर्गी के दौरे आते थे। देर रात हकीकत बताने पर डॉक्टर ने उसका उपचार शुरू किया।
दूसरी घटना में मौत हुई
इसी प्रकार दूसरी घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित स्कीम-71 (डी-सेक्टर) की है। यहां रहने वाली 19 वर्षीय सारा परवीन उर्फ नबीला रिजवान खोखर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एएसआई गोपाल सिंह के मुताबिक परिवार ने पुलिस को बताया कि सारा ज्यादातर समय मोबाइल चलाती थी। वह उसमें गेम खेलती रहती थी। उसे बार-बार टोकते थे कि अब गेम खेलने की उम्र नहीं है। पढ़ाई व घर का काम भी करना चाहिए।
परिजन सारा की शादी की तैयारी कर रहे थे। गुस्से में सारा कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर दरवाजा तोड़ा और सारा को अस्पताल ले गए। हालांकि डाक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।