MP News: चोरी के शक में युवक को बांधकर मरते तक पीटा, आंख फोड़ी, जुबान काटी

आयोग ने एसपी उमरिया से एक माह में जवाब मांगा

941
Brother Murders Brother

उमरिया: जिले के एक गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली और दिल दहला देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां चोरी के शक मात्र में एक युवक को आरोपियों ने बांधकर बेरहमी से पीटा और जान ले ली। यही नहीं, आरोपियों ने युवक को सजा देने के मामले में क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। मारपीट के साथ ही उस युवक की एक आंख फोड़ दी, उसका एक हाथ भी तोड़ दिया और इसके बाद युवक की जुबान काटकर फेंक दी।
घटना उमरिया जिले के मानपुर थानाक्षेत्र के दुलहरा गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी कुशवाहा नाम के युवक को चोरी की सच्चाई का पता लगाने के लिये आरोपियों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का मामला दर्जकर करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गंभीर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, उमरिया से एक माह में तथ्यात्मक जवाब मांगा हैं।