जीवन बहुत अमूल्य है और इसे कैसे जीना यह सब आपकी बुद्धि पर निर्भर करता है। सोने चांदी डायमंड से ही रइसी नहीं होती असली रइसी है आपके मन की शांति और मन की खुशी और सेटिस्फेक्शन की लाइफ। व्यक्ति ने मस्त कलर फुल लाइफ में रहना चाहिए हंसी मजाक बेहतरीन गीत संगीत सुनना, मनपसंद खेल खेलना, अपने सभी अच्छे शौक पूरे करना। पेंट शर्ट मैचीग कर के देख ले जो भी कलर कांबिनेशन अच्छा लगे वही पहने। उसी तरह साड़ी ब्लाउज या सलवार कुर्ती ड्रेस कलेक्शन भी वही पहने जो आप पर फबती हो, महंगी ड्रेस लेने की जरूरत नहीं है।
याद रखें महंगे आर्नामेंट से ही सुंदरता आती है यह सोच गलत है आजकल तो आर्टिफिशियल खूबसूरत आर्नामेंट आ गए हैं और वे सोना चांदी के जेवरात से भी ज्यादा अच्छे दिखते हैं और आपके ड्रेस से मैचिंग हो जाते है जो आपकी खूबसूरती बढ़ाते हैं। जिंदगी का सार यही है आप जितने अच्छे तरीके से रहेंगे जिससे सुंदर तरीके से रहेंगे जितने सजधज कर रहेगे उतना ही आपके जीवन में आनंद आएगा। क्योंकि तष आप के आस पास सिर्फ सुख शांति और खूबसूरती की फ्रीक्वेंसी घूमती रहती है।
कभी कभी जीवन में बहुत सारे तनाव और दुख आ जाते हैं ऐसे समय हमें क्या करना तब हमारी मानसिकता यह होना चाहिए कि जो कष्ट आना था आ गया, अब आया है तो चला भी जाएगा हर तकलीफ का एक हल होता है। लेकिन उसको लेकर हम अपने आने वाले समय को दुखी मन
Read More…Life Logistics: Healthy Skin-Unhealthy Skin, Home Treatment and Care
से जिए यह गलत है। कई बड़े बुजुर्ग कहते थे जब परिवार में चिकचिक होने लगे तो उस वक्त एक रोटी ज्यादा खाओ।
कलरफुल जिंदगी जीने के लिए फालतू खर्च नहीं करना जो अपने पास से उसी में आप बहुत अच्छे रह सकते हैं। दिखावे से बचना आपकी सुंदरता आपके साथ आपकी पसंद की बस यह याद रहे।
अशोक मेहता, इंदौर (लेखक, पत्रकार, पर्यावरणविद्)