Local Bodies Elections: भाजपा की प्रदेश स्तरीय अपील समिति की घोषणा By Mediawala Editorial - June 16, 2022 965 FacebookTwitterWhatsAppReddIt भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश स्तरीय अपील समिति की घोषणा की है। इस समिति में भगवानदास सबनानी, बंशीलाल गुर्जर और विनोद गोटिया को शामिल किया गया है।