इस शहर में BJP की नगरपालिका और नगर परिषद की सूची जारी होने के बाद बवाल, 1 घण्टे में सूची निरस्त, आज आएगी नई सूची
भोपाल: जिसका डर था वही बात हो गई, बीजेपी में पार्षदों के टिकट के ऐलान में हो रही देरी के बाद अब बवाल की वजह बनने लगी है। ताजा मामला छतरपुर जिले में सामने आया है जहां 40 वार्ड के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद विवाद हो गया और 1 घंटे में उसे निरस्त कर दिया गया।
इस सूची में शामिल नामों को लेकर छतरपुर जिला अध्यक्ष पर लेनदेन के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद कल सूची निरस्त कर आज नई सूची जारी करने का निर्णय लिया गया है।
छतरपुर के जिला प्रभारी अवधेश नायक ने कहा कि आज नई सूची जारी होगी। BJP जिला अध्यक्ष मलखान सिंह पर युवा नेताओं ने टिकिट वितरण में गंभीर आरोप लगाये। इससे पहले भी जिला अध्यक्ष पर सटोरियों को पद बांटने के आरोप लग चुके हैं।
BJP के युवा नेताओं ने कहा कि अगर टिकट नहीं मिली तो बीजेपी को हराने निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। वहीं जब इस मामले में BJP जिला अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल बन्द मिला।