पुर्नवास के मुद्दों को लेकर NBA कार्यकर्ताओं का NVDA कार्यालय में रात भर धरना, कहा- निरंतर जारी रहेगा धरना

1024

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: संपूर्ण पुनर्वास के मुद्दे को लेकर बड़वानी में एनबीए कार्यकर्ता काफी लंबे समय से अपनी लड़ाई लड़ते आ रहे है। मंगलवार को भी एनबीए कार्यकर्ताओं द्वारा एनवीडीए कार्यालय में धरना दिया बल्कि रात को वही गुजारने का फैसला लिया गया।रात्रि में एनवीडीए कार्यालय में रुक कर ही कार्यकर्ताओं ने भोजन बनाया और वहीं पर भोजन भी किया।
एनबीए कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमने एनवीडीए अधिकारियों से गुरुवार को पुनर्वास को लेकर बैठक करी थी और उन्होंने कहा था कि मंगलवार को आप लोग आना बैठकर मीटिंग करेंगे लेकिन हम लोग आ जाए तो कोई हल नहीं निकला इसलिए हम धरने पर बैठे हैं और यह धरना निरंतर जारी रहेगा।
उनका कहना है कि पुनर्वास में कई विसंगतियां है। 2017 में जिन लोगों को डूब से बाहर किया गया था, 2019 में उनके मकान डूब गए लेकिन उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है। वह लोग बेघर हो चुके हैं जबकि उन लोगों के सूचियों में नाम है उनके मकान डूब चुके हैं बावजूद इसके उन्हें छोड़ा जा रहा है

देखिए वीडियो क्या कह रहे है- पवन (एनवीडीए कार्यकर्ता)