T20 : इंदौर के आवेश खान ने झटके 4 विकेट,साउथ अफ्रीका को 82 रन से हराया

765
Rajkot: Indian bowler Avesh Khan celebrates with teammates after the wicket of South African batsman Dwaine Pretorius, during the 4th T20 cricket match between India and South Africa, at Saurashtra Cricket Association Stadium, in Rajkot, Friday, June 17, 2022. (PTI Photo/Kunal Patil)(PTI06_17_2022_000276B)

राजकोट: टीम इंडिया ने राजकोट में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका को 82 रन से हरा दिया।
इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है। दिनेश कार्तिक (55
रन), हार्दिक पंड्या (46 रन) और आवेश खान (4 विकेट) भारत की जीत के हीरो रहे।

मिलर नहीं खेल पाए बड़ी पारी
इस मैच में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी उम्मीद रहे डेविड मिलर कुछ खास नहीं कर पाए और 7 गेंद में 9 रन
बनाकर आउट हो गए। उन्हें हर्षल पटेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

टेंबा बावुमा हुए रिटायर्ड हर्ट
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर चोटिल हो गए। तीसरे ओवर
में भुवी की गेंद ने गजब बाउंस लिया और बावुमा के छाती पर लगा। इसके बाद उन्होंने कुछ
देर तक खेलने की कोशिश की, लेकिन वो बहुत ही असहज महसूस कर रहे थे और वापस
पवेलियन लौट गए।उनकी जगह ड्वेन प्रिटोरियस बल्लेबाजी करने आए। बावुमा के पवेलियन
वापस जाने के बाद ड्वेन प्रिटोरियस और क्विंटन डिकॉक भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और
जल्दी आउट हो गए। डिकॉक के बल्ले से 14 और प्रिटोरियस तो अपना खाता भी नहीं खोल
पाए।

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन दिनेश कार्तिक ने बनाए। उन्होंने 27 गेंद में 55 रनों की पारी खेली।
उनका स्ट्राइक रेट 203.70 का रहा। ये 16 साल के करियर में उनकी पहली टी-20 फिफ्टी है। कार्तिक ने

अपना पहला टी-20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में खेला था, लेकिन वो कभी भी टीम इंडिया के
लिए टी-20 में फिफ्टी नहीं लगा पाए थे।कार्तिक के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी मैच में अच्छी बल्लेबाजी
की और उन्होंने 31 गेंद में 46 रन बना दिए। उनका स्ट्राइक रेट 148.38 का रहा। दोनों के बीच 33 गेंद
में 65 रन की साझेदारी हुई। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लुंगी एनगिडी ने लिए। उनके
खाते में 2 विकेट आए।

पंत का फ्लॉप शो जारी
टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत का खराब फॉर्म जारी है। चौथे टी-20 में भी ऋषभ का बल्ला
कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। उन्होंने 23 गेंद का सामना किया और सिर्फ 17 रन बनाकर
आउट हो गए। उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 73.91 का रहा। पिछली तीन पारियों में 29, 5 और 6 के
स्कोर बनाए हैं।

भारतीय टीम को लगे शुरुआती झटके

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 7 गेंद में 5 रन
बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर क्विंटन डी कॉक को कैच दे बैठे। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए
श्रेयस अय्यर भी ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इस
सीरीज में अय्यर का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया । उन्हें शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वो
उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए ।टीम इंडिया के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन का
बल्ला भी चौथे टी-20 में नहीं चला, ईशान को शुरुआत तो अच्छी मिली लेकिन वो इसे बड़े स्कोर में
तब्दील नहीं कर पाए। ईशान 26 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट एनरिक नोर्त्या ने
लिया।

संक्षिप्त स्कोर:
भारत: 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 (दिनेश कार्तिक 55, हार्दिक पांड्या 46; लुंगी एनगिडी 2/20) दक्षिण
अफ्रीका: 16.5 ओवर में 87 ऑलआउट (रस्सी वैन डेर डूसन 20, अवेश खान 4/12)।