Last day of Enrollment : BJP के पुष्यमित्र भार्गव का फॉर्म भरवाने CM और VD शर्मा आएंगे

आज दिनभर पार्षद पद के उम्मीदवार अपने फॉर्म भरेंगे

746

Indore : नगरीय निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है। यही कारण है कि आज सारा दिन भारी गहमागहमी रहेगी।

BJP पद के महापौर पद के उम्मीदवार पुष्यमित्र भार्गव आज सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। वे राजवाडा से रैली के रूप में कलेक्टर आफिस पहुंचेंगे। रैली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल होंगे। आज नामांकन भरने का आख़िरी दिन होने से दिन भर कलेक्टर कार्यालय में पार्षद पद के उम्मीदवारों और समर्थकों की भीड़ रहेगी।

भीड़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने इंतजाम किए हैं। कांग्रेस के होल्ड किए गए 23 टिकट भी शनिवार को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस से महापौर पद के उम्मीदवार संजय शुक्ला पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। वह अब जनसंपर्क में जुटे हैं।