Ujjain News: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के लिए महाकाल मंदिर में हो रहा 10 दिवसीय अनुष्ठान

1077

Ujjain News: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के लिए महाकाल मंदिर में हो रहा 10 दिवसीय अनुष्ठान

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के उत्तम स्वास्थ की कामना के साथ ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में 10 दिवसीय विशेष पूजन अनुष्ठान आज से शुरू हुआ। मंदिर के विद्वान पंडितों द्वारा प्रातः 7 बजे से महामृत्युंजय का यह जाप अनुष्ठान आरंभ किया गया, इस विशेष अनुष्ठान का संकल्प अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यनारायण पटेल एवं प्रदेश अध्यक्ष के कट्टर समर्थक व मप्र कांग्रेस के सचिव रवि शुक्ला द्वारा महाकाल मंदिर में लिया गया।

IMG 20220618 WA0052

प्रदेश सचिव रवि शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में हमारी नेता श्रीमती प्रियंका वाड्रा दीदी से पार्टी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया ग़ांधी के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा हुई थी । इसी दौरान उन्होंने अनुष्ठान की मंशा जाहिर की थी। तदअनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के उत्तम स्वास्थ के लिए प्रार्थना का यह विशेष अनुष्ठान सुबह 7 बजे संकल्प के साथ प्रारम्भ किया गया है।