MP News: सरपंच पद की उम्मीदवार की डूबने से मौत

651
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र के टोकसर में नर्मदा में नहाने गई सरपंच पद की उम्मीदवार की डूबने से मौत हो गई। टोकसर ग्राम पंचायत में सरपंच पद पर 30 वर्षीय पिंकी पति अशोक केवट चुनाव लड रही थी। टोकसर में मात्र दो महिला सरपंच की उम्मीदवार होने से अब सरपंच पद के के चुनाव स्थगित होगें। बताया जा रहा है पिंकी प्रतिदिन नर्मदा स्नान के लिये टोकसर गांव स्थित नर्मदा घाट पर नहाने जाती थी। इस दौरान पैर फिसलने से नर्मदा में डूबने से मौत हो गई। सनावद पुलिस ने मर्ग कायम कर जाॅच में जुट गई है। एसपी धर्मवीर सिह ने मीडिया को बताया की टोकसर में सरपंच पद की उम्मीदवार 30 वर्षीय पिंकी की नर्मदा में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। मर्ग जाॅच में एक्सीडेंटल केश का मामला सामने आ रहा है। महिला हमेशा नर्मदा नदी में नहाने जाती थी।

लोगो ने डूबते हुए देखा है। प्रथम दृश्टया दुर्घटना लग रही है। पोस्टमार्टम कराया गया है। मर्ग जाॅच में विवेचना के दौरान जो तथ्य आयेगे कार्यवाही करेगे। जहाॅ तक सरपंच के चुनाव है टोकसर ग्राम पंचायत मे सरपंच पद के दो ही उम्मीदवार है। अब इनकी मौत के बाद निर्वाचन आयोग के नियामनुसार कार्यवाही होगी। सरपंच पद की उम्मीदवार पिंकी सुबह घर से नहाने गई थी। बहुत देर तक घर नही लौटने पर घर वालों ने आसपास ढूंढा। इधर गांव के नाविकों ने नर्मदा एक महिला के साड़ी बहते हुए देखी। जिसकी सूचना सरपंच धनगिर गोस्वामी को दी गई थी। चौकीदार की मौजूदगी में नाविकों ने महिला को बाहर निकाला। शव निकलने पर सरपंच पद की उम्मीदवार पिंकी की पहचान हुई। गांव हडकंप के साथ शौक का माहौल छा गया।