Fake Investment Company : शेयर बाजार में बड़े मुनाफे के नाम पर 40 लाख की चपत लगाई!

एडवाइजरी कंपनी के मालिक, डायरेक्टर सहित तीन को पकड़ा

732

Fake Investment Company : शेयर बाजार में बड़े मुनाफे के नाम पर 40 लाख की चपत लगाई

Indore : शेयर मार्केट में मुनाफा देने के नाम पर सवा 40 लाख रुपए की ठगी करने वाले मार्केट मगनीफाय इंवेस्टमेंट एडवाइजर कंपनी के मालिक और डायरेक्टर सहित तीन लोगों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद इन्होंने अपना ऑफिस जबलपुर शिफ्ट कर लिया। इन्होने दूसरों से भी करोड़ों की धोखाधड़ी स्वीकारी है।
क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने बताया कि विष्णुपुरी के पर्ल बिजनेस पार्क में मार्केट मगनीफाय इंवेस्टमेंट एडवाइजर प्रालि कंपनी है। इस कंपनी के मालिक अभिनव उपाध्याय एवं डायरेक्टर हिताक्षी माहेश्वरी और नीलाभ सिंह द्वारा शिकायतकर्ता गीता से 15 लाख 72 हजार, आवेदक विजय से 18 लाख 91 हजार 400 रुपए और आवेदक प्रवीण से 5 लाख 62 हजार रुपए ऑनलाइन बैंक खाते में प्राप्त करके उन्हें शेयर बाजार के व्यापार में पैसे निवेश करने व अधिक मुनाफा देने का झूठा वादा करके ठगी की गई।
ठगी करने के बाद भी और अधिक निवेश करने एवं एडवाइजरी फीस देने के लिए धमकी दी जा रही थी। इस पर क्राइम ब्रांच ने अभिनव उपाध्याय पिता महेश उपाध्याय निवासी शिव सागर कॉलोनी बीजलपुर, हिताक्षी (माहेश्वरी) पाहुजा पति प्रेम पाहुजा निवासी पलसीकर कॉलोनी और नीलाभ सिंह जादौन पिता सुरेंद्र सिंह निवासी अर्जुन नगर टीचर कॉलोनी विदिशा हाल मुकाम बालाजी पैराडाइज देवगुराडिया को पकड़ा।

ऑफिस जबलपुर शिफ्ट
आरोपी 2013 से मार्केट मगनीफाय इंवेस्टमेंट एडवाइजर प्रालि कंपनी संचालित कर रहे हैं। इनके शहर में अन्य कार्यालय भी संचालित किए जा रहे हैं। ये लोगों को शेयर बाजार के व्यापार में पैसे निवेश करने व अधिक मुनाफा देने का झूठा वादा कर ऑनलाइन कंपनी के खाते में करोड़ों रुपए ऑनलाइन डलवाकर धोखाधड़ी करते हैं। पुलिस ने बताया कि इनकी शिकायत हुई तो इन्होंने कंपनी के ऑफिस को जबलपुर भी शिफ्ट किया, ताकि जिनके साथ धोखाधड़ी की है। उनसे संपर्क न रहे और ठगी गई राशि वापस न करना पड़े। इन्होंने कई लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करना स्वीकारी है।