सिद्धू मूसा वाला हत्याकांड में नया खुलासा: पिस्टल बड़वानी जिले से खरीदी गई थी?

1215

सिद्धू मूसा वाला हत्याकांड मामले में बड़वानी जिले के हथियार इस्तेमाल किए जाने की खबरों के बीच बड़वानी पुलिस अधीक्षक बोले हमारे पास अभी तक इस तरह की कोई सूचना नहीं अगर हमसे कोई संपर्क करता है कोई टीम आती है तो हम उसके साथ मिलकर काम करेंगे और पूरे मसले की तह तक जायेंगे

बड़वानी: बहुचर्चित पंजाबी गायक सिद्धू मौसीवाला हत्याकांड मामले में नित नए खुलासे होते जा रहे हैं इस बीच खबर यह भी आ रही है कि मूसा वाला पर जिस बंदूक से गोली चलाई उसमे कुछ पिस्टल तो हाई टेक थी लेकिन कुछ पिस्टल जिन से गोलियां चलाई गई थी वह बड़वानी जिले से खरीदी गई थी।
खबरों के अनुसार 3 जून को संतोष जाधव जयेश बहिराम को हथियार लेने सेंधवा लाया था। पुणे पुलिस टीम इस मामले की तफ्तीश कर रही है।

विदित हो कि बड़वानी जिले का उमर्टी अवैध हथियारों के बनाने के लिये जाना जाता है अक्सर यहां से खरीद के हथियार देशभर में सप्लाई होकर पकड़े जाने की खबर और पुलिस द्वारा भी यहां से हथियार सप्लायर हथियार बनाने वालों पर अक्सर कार्रवाई की जाती है मूसावाला हत्याकांड में क्षेत्र के हथियार सप्लाई होने पर बड़वानी पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हमें इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है और अगर कोई सूचना प्राप्त होती है या कोई टीम यहां पर आती है तो हम उसके साथ मिलकर काम करेंगे इस पूरे मेटर की तह तक जाएंगे और जो भी आवश्यक होगा वह कार्रवाई करेंगे

Byte- दीपक कुमार शुक्ला (पुलिस अधीक्षक बड़वानी)