भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज छिंदवाड़ा जिले के जाम सावली मंदिर से दर्शन कर लौटते समय अचानक उस समय भड़क गई जब उन्होंने शराब दुकान के बाहर भगवा झंडा देखा उन्होंने तत्काल झंडे को हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए जो उनके साथ चल रहे थे।
दरअसल भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री सुश्री उमा भारती सोमवार को अचानक छिंदवाड़ा के जाम सांवली स्थित प्रसिद्ध चमत्कारी हनुमान मंदिर पहुंची जहां उन्होंने बजरंगबली की पूजा अर्चना की और सुख समृद्धि की कामना कर आशीर्वाद लिया। जाम सावली मंदिर में उमा भारती के पहुंचने की खबर लगते ही स्थानीय भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए जिन्होंने उनका स्वागत किया। गौरतलब हो कि जाम सावली के प्रसिद्ध चमत्कारी हनुमान मंदिर से उमा भारती का काफी लगाव रहा है अक्सर वह बजरंगबली के दर्शन करने जामसावली आती है। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री नाना मोहोड़ सहित स्थानीय भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
शराब दुकान से भगवा झंडे को हटवाया
जाम सावली मंदिर से दर्शन कर लौटते समय अचानक पिपला नारायणवार पहुंचते ही उन्हें सड़क किनारे देसी विदेशी शराब दुकान पर भगवा झंडा दिखाई दिया जिसके बाद उन्होंने तत्काल अपनी कार को रुकवाया और शराब दुकान पर लगे भगवा झंडे को यहां से हटाने के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। उमा भारती के है तेवर देखकर सभी सकते में आ गये हालांकि वे तत्काल भोपाल के लिए रवाना हो गई।