Borrower From Online Game : ऑनलाइन गेम से कर्जदार युवक ने आत्महत्या की

पुलिस को प्राथमिक जांच में मृतक के ऑनलाइन गेम खेलने का आदी होने की जानकारी मिली

710
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Indore : लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा खुदकुशी कर ली गई। बताया जा रहा है कि वह ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था। इस कारण उस पर कर्ज हो गया था। शनिवार दोपहर वह घर आया और सोने का कहकर कमरे में चले गया। शाम को जब बहन उसे उठाने गई तो वह फंदे पर लटका मिला।

पुलिस के मुताबिक स्कीम नंबर 78 में रहने वाले 21 साल के अमित पिता योगेश चौहान ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। अमित की बड़ी बहन रिमझिम जब शाम को उसे उठाने गई तो वह फंदे पर लटका मिला। बहन ने पड़ोसियों की मदद से उसे फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि अमित फोटोग्राफर का काम करता था। पुलिस को प्राथमिक जांच में मृतक के ऑनलाइन गेम खेलने का आदी होने की जानकारी मिली है। गेम के कारण उस पर कर्ज हो गया था। शनिवार को इसके चलते उसे किसी ने मोबाइल पर धमकी भी दी थी। इसके बाद से वह तनाव में था।

पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस उसके मोबाइल फोन से आत्महत्या के कारण खोज रही है। अमित के पिता ऑटो चलाते हैं, वही मां सिलाई का काम करती है। दोपहर में अमित ने पिता से कहा था कि आप सो जाओ वह भी सोने जा रहा है।