सरपंच की गुंडई,3 ग्रामीण घायल, अस्पताल में भर्ती

1111

*छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट*

●सरपंच ने की पिटाई…

●3 ग्रामीण घायल, जिला अस्पताल में भर्ती…

●आरोप विधायक कर रहे आरोपी सरपंच का सहयोग…

●वोट बैंक के चलते सरपंच का कर रहे सहयोग…

●मामूली धाराओं में मामला दर्ज…

●जिले के नोगांव थाना की घटना…

Chatarpur MP – आजादी के कई दशक गुजर जाने के बाद भी बुंदेलखंड में सामंतवाद और दबंगई का दौर आज भी जारी है। जिसपर अब वोट बैंक की राजनीति भी हावी हो गई है। जिससे आमजन का जीना दूभर हो गया है। अब आमजन या तो अंडर में रहे या सरेंडर रहे वरना वह अपने हिसाब से आजाद और रह नहीं पायेगा।

*●सरपंच और साथियों ने की पिटाई…*
ताजा मामला छतरपुर जिले के नोगांव थाना क्षेत्र का है जहां भदेशर गांव के सरपंच जाहर सिंह यादव और उनके साथी धीरज सिंह, जवाहर सिंह, मोहर सिंह राजपूत, धूराम राजपूत, सहित सरपंच के बहनोई और जीजा ने  गांव के ही छबिलाल साहू, देवकीनंदन साहू, भगवान दास साहू के साथ लाठी डंडों, बल्लम, फरसे से हमला कर दिया जिससे वहः गंभीर घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

*●वोट बैंक के चलते विधायक कर रहे सहयोग…*
घायलों का आरोप है कि वोटबैंक के चक्कर में आरोपियों का सहयोग क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित और ब्लाक अध्यक्ष नत्थू कर रहे हैं। जिससे पुलिस हमारीं नहीं सुन रही है, हम पर सामूहिक और जानलेवा हमला हुआ है पर मामले में मामूली धाराओं में केश दर्ज किया है।

*●मामला व्यावसायिक प्रतिद्वंदता का…*
घायलों ने बताया था कि कि हमारी गांव में सीमेंट की और बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है यही व्यवसाय सरपंच भी करते हैं जिस कंपनी की फ्रेंचाइजी हम लिए हैं वह ज्यादा ज्यादा बिकता है। वही माल सरपंच कटिंग में मंगाते हैं तो उन्हें महंगा पड़ता है। हम गांव ग्राहकों को कम और उचित रेट पर देते हैं जिस पर कि सरपंच का विरोध बना रहता है। बावजूद इसके हम शांत रहते हैं लेकिन जब ग्राहक हमारे पास ज्यादा आते हैं तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर आ जाता है और इसी के चलते उन्होंने हमसे धंधा बंद करने के लिए कहा, हमने बात नहीं मानी तो साथियों के साथ जानलेवा हमला कर दिया।

*●दोनों पक्षों पर मामला दर्ज…*
मामले में नोगांव थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों पर मामला दर्ज है जिसमें सरपंच को भी दोषी माना गया है। मारपीट दोनों पक्षों में हुई है। दोनों पक्षों पर ही काउंटर केस बना हुआ है, मामले में जांच जारी है। घायल अस्पताल में भर्ती हैं इसकी हमें जानकारी नहीं है।            https://youtu.be/0EL6KyfIVZc