मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। विश्व योग दिवस पर नगर और जिले के तहसील मुख्यालय पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा सामुहिक योग कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
मंदसौर की शिवना नदी तट पर छोटी पुलिया पर हुए सामुहिक योग में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, कलेक्टर गौतमसिंह सहित सैंकड़ों गणमान्य महिला पुरुषों युवाओं ने योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया। पतंजलि योग प्रशिक्षक बंसीलाल टांक द्वारा योग कराया गया।
इस अवसर पर 34 दिनों से लगातार चल रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान का समापन हुआ। वित्तमंत्री श्री देवड़ा, सांसद श्री गुप्ता, कलेक्टर श्री सिंह के साथ गायत्री परिवार, ब्रह्मा कुमारी साधना केंद्र, दशपुर जागृति संगठन, जनपरिषद, लायन्स, रोटरी, सामाजिक समरसता मंच सहित अन्य संगठनों ने सामूहिकता के साथ श्रम दान किया।
कवि साहित्यकार लालबहादुर श्रीवास्तव द्वारा स्वरचित गीत “मैं शिवना कल कल बहती हूं” का सस्वर पाठ किया और प्रशंसा बटोरी।
सोलह वर्षों से सक्रिय दशपुर योग शिक्षण संस्थान द्वारा नूतन स्टेडियम परिसर में बड़ी संख्या में योग क्रियाओं का प्रदर्शन हुआ। महिला और पुरुषों को योगगुरू श्री सुरेंद्र जैन, महिला योग प्रशिक्षक प्रीति जैन ने क्रमबद्ध योग और प्राणायाम क्रियाएं कराई।
पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण में आयुष विभाग एवं बीसा पोरवाल सोशल ग्रुप, भारत स्वाभिमान मंच ने संयुक्त योग क्रियाओं का प्रदर्शन योग प्रशिक्षक महेश कुमावत के नेतृत्व में हुआ।
नगर एवं जिले के अन्य स्थानों पर भी सामुहिक रूप से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।