बोर्ड की पूरक परीक्षा: शिक्षक चला रहे मोबाइल
छतरपुर: इन दिनों दसवीं और 12 वीं सप्लीमेंट्री की परीक्षाएं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 छतरपुर में आयोजित कराई जा रही हैं। लेकिन परीक्षा के दौरान परीक्षा संबंधी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।
परीक्षा केन्द्राध्यक्ष आरके सोनी परीक्षा के दौरान खुलेआम मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि मंडल के निर्देशानुसार परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरु होने के पहले ही सभी शिक्षकों के मोबाइल सील कर एक अलमारी में रखे जाना हैं। ताकि परीक्षा का पर्चा लीक होने और नकल जैसी समस्या न आए। लेकिन परीक्षा केन्द्राध्यक्ष खुद परीक्षा के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करते पाए गए।
हालांकि उन्होने मीडिया से गलती स्वीकार करते हुए दोबारा ऐसा नहीं करने को आश्वासन दिया। लेकिन मंडल के परीक्षा संबंधी नियमों का पालन न होने से परीक्षा की गोपनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं।