Indore : पुलिस कमिश्नर प्रणाली में शहर में वाहन चालकों से सख्ती से नियमों का पालन भी कराया जा रहा है। वहीं यातायात व्यवस्था को लेकर भी कई नए प्रयोग किए जा रहे हैं। हाल ही में के नया प्रयोग में बड़े चौराहों पर पीली लाइट (Yellow) का समय 4 सेकंड से बढ़ाकर 7 सेकंड किया गया। इससे वाहन चालक आसानी से चौराहा पार कर सकेंगे।
इसी कड़ी में अब शहर के ट्रैफिक सिग्नल चौराहों पर वाहन चालकों को अनावश्यक इंतजार नहीं करना पड़े, इसके लिए यातायात विभाग ने कुछ बदलाव किए हैं। फूटी कोठी चौराहे पर ऑल रेड सिस्टम लागू किया गया, जिसमें अब येलो लाइट होने पर वाहन चालक को सात सेकंड का समय मिलेगा, ताकि वे सुरक्षित चौराहा पार कर सकें।
पिछले दिनों पश्चिम क्षेत्र का सर्वे करवाया गया था, जिसके बाद यातायात डीसीपी ट्रैफिक ने कुछ बदलाव करने के निर्देश अफसरों को दिए थे। चाणक्यपुरी, बड़ा गणपति आदि चौराहों पर सुबह से लेकर रात तक सिग्नल एक जैसे ही काम कर रहे हैं, जिस कारण यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहन चालक को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां भी टाइम जोन बनाकर वाहन चालकों को राहत दी है।
यातायात डीसीपी महेश चंद जैन (Traffic DCP Mahesh Chand Jain) ने कुछ समय पहले अफसरों की बैठक ली थी और उन्होंने चौराहों पर सिग्नल के समय और यातायात के दबाव को लेकर सर्वे करने के निर्देश दिए थे। पश्चिम क्षेत्र में सर्वे का काम पूरा हो चुका है। सर्वे के बाद फूटी कोठी चौराहे पर आल रेड सिस्टम लागू कर दिया है। येलो सिग्नल सात सेकंड कर दिया है, जो पहले चार सेकंड का था। साथ ही शेष तीन सिग्नल रेड ही रहेंगे, जिससे वाहन चालक चौराहा पार करने की जल्दबाजी नहीं करें। फूटी कोठी से पहले निरंजनपुर, लव कुश और घंटाघर चौराहे पर आल रेड सिग्नल की व्यवस्था लागू की हैं। वहीं पूर्वी क्षेत्र के चौराहों के सर्वे का काम अभी चल रहा है।