बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी- पानसेमल जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बाजरी के ग्राम मेन्द्राना में विकास नहीं हो पाने के कारण ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था जिन्हें मनाने रिटर्निंग ऑफिसर पानसेमल तहसीलदार राकेश सत्य भी गांव पहुँचे लोगों से अपील की लेकिन कोई नहीं माना.
638 मतदाता वाले गांव मेन्द्राना के बूथ क्रमांक 106 पर समय खत्म हो गया है और बताया जा रहा है कि यहाँ मात्र 10 लोगों ने मतदान किया है हालांकि इस दौरान कोई प्रशासनिक अधिकारी यहाँ मौजूद नहीं था वहीं ग्रामीणों की मानें तो वे विकास के नाम पर अब तक सिर्फ छले ही आएं हैं इसलिए आज मतदान का हिस्सा नहीं बने.
उनकी मानें तो तहसीलदार आये थे लेकिन ग्रामीण चाहते थे कि कलेक्टर गांव में आए लोगों से बात करें लेकिन कलेक्टर नहीं आए शायद प्रशासन को मतदान की आवश्यकता नहीं लेकिन उनके न आने से फिर किसी ने मतदान में रुचि नहीं ली.
इस तरह आज सुबह से सुर्खियों में रहे ग्राम मेन्द्राना में 638 मतदाताओं में मात्र 10 लोगों ने वोटिंग की है. इस मामले में प्रशासन की तरफ से अभी कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, माधव पाटिल (ग्रामीण)-