Credit of Victory to Khajrana Ganesh : ‘रणजी’ खिताब जीतकर टीम खजराना मंदिर पहुंची, कोच की मन्नत पूरी

88 साल के रणजी इतिहास में MP की टीम ने पहली बार यह खिताब जीता

498

Indore : मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम ने मुंबई को हराकर रणजी ट्रॉफी का ख़िताब जीत लिया। इस सफलता के लिए MP की टीम के कोच चंद्रकांत पंडित ने भगवान खजराना गणेश से मन्नत मांगी थी। इसलिए सोमवार शाम 7 बजे इंदौर पहुंचते ही पूरी टीम खजराना मंदिर पहुंची और भगवान गणेश के दर्शन करके इस सफलता के लिए उनके दर्शन किए। एयरपोर्ट से ही MP की टीम के सभी खिलाड़ी, कोच और स्टाफ मेंबर्स बस में सवार होकर खजराना मंदिर पहुंचे। जहां सभी ने भगवान गणेश के दर्शन और पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया।

IMG 20220628 WA0011

88 साल बाद मुंबई को हराकर अव्वल

रणजी टूर्नामेंट के 88 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब MP की टीम ने यह खिताब जीता। बेंगलुरु में हुए फाइनल मुकाबले में 41 बार की विजेता मुंबई को 6 विकेट से हराकर MP की टीम ने घरेलू क्रिकेट में अपना दबदबा कायम किया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में MP की रणजी टीम ने इतिहास रच दिया। 2022 के रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश ने मुंबई को 6 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता। MP की टीम 1954-55 से रणजी ट्रॉफी खेल रही है। ऐसे में उसने 67 साल का सूखा खत्म करते हुए पहली बार रणजी ट्रॉफी जीती है।

 

स्वागत का लंबा दौर

घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने वाली MP की टीम सोमवार शाम बेंगलुरु से इंदौर पहुंची। इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर खजराना गणेश मंदिर और होलकर क्रिकेट स्टेडियम तक विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया। शाम 7 बजे जब टीम इंदौर एयरपोर्ट पहुंची, तो वहां उमड़े क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर स्वागत किया।

मध्यप्रदेश प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ ही इंदौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय भी एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने विजेता टीम को जीत की बधाई दी और उनका स्वागत किया। खिलाड़ियों को फूल-मालाएं पहनाई गई। खजराना मंदिर के दर्शन के बाद टीम सीधे होल्कर क्रिकेट स्टेडियम पहुंची। यहां भव्य आतिशबाजी से विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।