ग्रामीणों के विरोध के बाद सांसद नहीं कर पाए अपने गृहक्षेत्र में चुनावी सभा!

5145

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

झाबुआ। रतलाम संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद गुमानसिंह डामोर को अपने ही गृहक्षेत्र में ग्रामीण मतदाताओं के विरोध का सामना करना पड़ा| श्री डामोर पंचायत चुनाव में अपने भाई के चुनाव प्रचार व जनसंपर्क के लिए गए थे| विरोध के बाद चुनावी सभा से सभी ग्रामीण एक साथ उठकर चले गए! घटना का विडीयों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|

जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर रामा विकास खंड की ग्राम पंचायत पालेडी मे सोमवार की रात चुनावी सभा रखी गई थी| सांसद के भाई गजराजसिंह डामोर वार्ड क्रमांक 5 से जनपद सदस्य के लिए उम्मीदवार है| सांसद अपने भाई के समर्थन में चुनावी सभा करने गए थे| इनके साथ पत्नी श्रीमती सूरज डामोर, भाई अजयसिंह डामोर और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे|

चुनावी सभा में स्थानीय निवासी पेमाजी काग ने संबोधन मे कहा कि सांसद जीत के गए तब से हम आपको आज देख रहे है| महीने में नहीं छः महीने में ही एक बार आ जाते! पेमाजी की बात का समर्थन करते हुए ग्रामीणों की भीड़ ने तालीयां बजा दी|

ग्रामीणों की शिकायत थी कि सांसद चुनाव जीतने के बाद गांव में नहीं आए और उनकी सुध नहीं ली| पेयजल सहित कई अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर भी ग्रामीणों के विरोध का सामना सांसद को करना पड़ा|

सांसद ने कुर्सी से खड़े होकर अपना पक्ष रखते हुए सरपंच से कहलवाया कि मैं चुनाव जीतने के बाद कितनी बार आया बताओ| इस दौरान सांसद पत्नी श्रीमती सूरज डामोर ने ग्रामीण पेमाजी के हाथ से माइक ले लिया| श्रीमती डामोर ने ग्रामीणों से पूछा कि गांव का एक आदमी हाथ उठाकर बोल दे कि डामोर साहब आपके क्षेत्र में गांव में आए के नहीं आए| श्रीमती डामोर की बात को एक स्वर में ग्रामीणों ने नकारते हुए कहा कि सांसद गांव में नहीं आए|

ग्रामीणजनों के विरोध और स्वयं के अपमान से नाराज श्रीमती डामोर माइक छोड़कर अपनी कुर्सी पर जाकर बैठ गई| भीड़ भरे माहौल में सांसद अपनी सफाई देते रहे और चुनावी सभा में एकत्रित ग्रामीण महिला-पुरूष बुजूर्ग सभी उठकर चले गए| इस मामले में सांसद से चर्चा करनें के लिए मोबाईल पर संपर्क किया गया लेकिन, उन्होंने काॅल रिसीव नहीं किया|


9ca198c0 05ab 4579 ace6 2dd052d70063
Bhil Academy High Secondary School