Panna national park Tiger Reserve: पेड़ से हवा में छलांग लगाकर तेंदुए ने किया बंदर का शिकार

पर्यटकों ने इस अद्भुत नजारे को अपने कैमरे में किया कैद

2063
Panna national park Tiger Reserve: पेड़ से हवा में छलांग लगाकर तेंदुए ने किया बंदर का शिकार

राजेश चौरसिया की खास रिपोर्ट

पन्ना टाइगर रिजर्व में आज सुबह एक अद्भुत नजारा पर्यटकों को देखने को मिला जहां एक तेंदुए ने एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग मारकर हवा में बंदर का शिकार किया।

बताया जाता है कि इस अद्भुत नजारे को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में स्पष्टतौर पर एक ऊंचे पेड़ से तेंदुआ अपने शिकार बंदर को घात लगा कर हवा में छलांग लगाते हुए दुशरे पेड़ में चढ़ कर बंदर को अपना शिकार बना लेता है और कई फिट ऊंचाई से सीधे बंदर को मुंह मे दबाए हुए जमीन में जा गिरकर है औऱ उठकर अपने शिकार को मुंह के दबा कर खाने के लिए निकल जाता है।

फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वीडियो मला टूरिज्म क्षेत्र अंतर्गत चौका रफ्ता का है जो वहां आए पर्यटकों के द्वारा बनाया गया है ऐसे नजारे बहुत कम ही देखने को मिलते हैं।


Read More… Pench Tiger Reserve Seoni: एक साथ घूमते दिखे हाथी और बाघिन, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया नजारा