Bhopal: प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में लगे 49 जिलों के कर्मचारियों को इस बार 9 करोड़ 60 लाख 8 हजार 750 रुपए का मानदेय बांटा जाएगा। वहीं कोविड से बचाव के लिए चुनाव में लगे अमले को मतदान केन्द्रों पर साढ़े चार लाख रुपए के साबुन भी बांटे जाएंगे।
नगरीय निकाय आम चुनाव में इस बार मंडला, डिंडौरी और अलीराजपुर को छोड़कर शेष सभी 49 जिलों में निर्वाचन कार्य में लगे अमले के मानदेय वितरण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टरों को 9 करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक का बजट आवंटित किया है।
सबसे ज्यादा बजट एक करोड़ 8 लाख 35 हजार 750 रुपए इंदौर जिले को दिए गए है। भोपाल जिले को 97 लाख 67 हजार 750 रुपए का बजट दिया गया है। ग्वालियर जिले को 63 लाख 23 हजार 450 रुपए और जबलपुर जिले को 60 लाख 69 हजार 800 रुपए का बजट दिए गए है। सागर जिले में 32 लाख 70 हजार 750 रुपए का बजट दिया गया है। चुनाव के लिए दिए गए बजट का उपयोग अन्य कामों , विवादित भुगतान और तीन वर्ष से पुराने खर्च हो प्री आडिट की श्रेणी में हाते है उनके भुगतान में नहीं करने को कहा गया है। इसी तरह अतिरिक्त आवंटन की प्रत्याशा में गैर अनुपातिक रुप से व्यय नहीं करने को कहा गया है। अपरिहार्य और अप्रत्याशित व्यय हेतु औचित्यपरक कारण सहित अतिरिक्त मांग के प्रस्ताव पर आयोग की अनुमति प्राप्त करने के बाद ही खर्च की अनुमति दी जाएगी।
कोविड से बचाव के लिए मतदान केन्द्रों पर बटेंगे साढ़े चार लाख रुपए के साबुन- निकाय चुनाव में लगे मतदान कर्मियों को कोविड से बचाने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान कर्मियों और मतदाताओं को हाथ धोने के लिए दो साबुन प्रदाय किए जाएंगे। इनकी खरीदी के लिए चार लाख 31 हजार 500 रुपए का बजट दिया गया है। सबसे ज्यादा साबुन भोपाल में बटेंगे। यश्हां इसके लिए 43 हजार 900 रुपए का बजट दिया गया है। इंदौर को 48 हजार 700 रुपए का बजट दिया गया है।