Bhopal : मौसम विभाग ने सतना क्षेत्र में 48 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतवानी दी है। सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली समेत पूरे क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, झारखंड से पूर्वी MP तक कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस कारण से रीवा और सतना संभाग के कई इलाकों में पानी गिरेगा।
पिछले 24 घंटे के दौरान 30 MM बरसात रिकार्ड की गई। बुधवार सुबह से ही आकाश में बादल छाए रहे। सुबह से ही बूंदाबादी के साथ दोपहर और शाम को जिलेभर में बारिश हुई और बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। सुबह से रूक-रूककर हुई बारिश से मौसम सुहावना बना रहा।
Read More... Wrong Target Of Social Media : भाजपा की IT Team ने अपने ही नेता को कटघरे में खड़ा किया!
श्योपुर कला, मुरैना, भिंड, शिवपुरी और दतिया जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। इसके अलावा गरज चमक के साथ बिजली चमकने और पानी गिरने के आसार भोपाल, नर्मदा पुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में तथा धार, नीमच, रतलाम, शाजापुर, देवास, आगर एवं रतलाम जिलों में भी ही।