Mandsaur News – नगर निकाय चुनाव भाजपा ने दी चेतावनी

बागियों को स्पष्ट निर्देश

458
Pachmarhi
Election

Mandsaur News – नगर निकाय चुनाव भाजपा ने दी चेतावनी

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जैसे – जैसे नगर पालिका और नगर परिषद के मतदान का समय नजदीक आरहा है , प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा डैमेज कंट्रोल प्रयास तेज़ किये जारहे हैं ।

पहले कांग्रेस ने जिले के अधिकृत पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे और पार्टी विरोधी गतिविधियों वाले मंदसौर , भानपुरा , भैंसोदा मंडी के दस जनों को निष्कासित कर दिया । अभी जिले के अन्य ब्लॉक में भी अनुशासन कार्यवाही होना है ।

आज बुधवार को भाजपा संगठन ने भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की दो टूक चेतावनी जारी की है ।

जिला भाजपा अध्यक्ष नानालाल अटोलिया के हस्ताक्षर से बुधवार रात जारी पत्रक में कहा गया है कि जिले की एक मंदसौर नगरपालिका एवं दस नगर परिषदों के चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कार्यकर्ता गुरुवार 30 जून शाम तक पार्टी के घोषित प्रत्याशी को अपना समर्थन देवें अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहे ।

ज्ञातव्य है कि जिले में कुल 190 पार्षद चुने जाने हैं और नाम वापसी के बाद भी कोई दो दर्ज़न से अधिक बागी या भाजपा समर्थक चुनावी मैदान में डटे हैं , यही नहीं वे प्रचार भी जोरों से कर रहे हैं । हालांकि जिले के दो मंत्रियों , सांसद एवं दो विधायकों ने , संगठन पदाधिकारियों ने असंतोष को थामने और बागियों को नाम वापसी के प्रयास किये , कई नाम वापस भी हुए फिर भी पूरी तरह समाधान नहीं हुआ ।

संगठन का मानना रहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आगमन पर रोड़ शो व जनसभा के दौरान उनके प्रभाव से विरोध समाधान हो जायेगा , परन्तु 29 जून का मंदसौर प्रवास मुख्यमंत्री का टल गया अब भाजपा संगठन ने यह कदम उठाया है ।

IMG 20220630 WA0006

प्रश्न अभी बाकी है कि अधिकृत पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कार्यकर्ताओं को समर्थन देने का कहा गया है , पर बड़ा सवाल यह है कि इसके अलावा पार्टी विरोधी गतिविधियों के मामले में क्या कार्यवाही होगी , स्पष्ट नहीं है ?

जिले के कई वार्डो में प्रत्याशी ऐसे पार्टी जनों की कारगुजारियों से त्रस्त हैं

यह देखने वाली बात होगी कि इन लोगों पर संगठन क्या और कब अनुशासन की कार्यवाही करता है ?