शहरी क्षेत्र में सभी प्रमुख सड़कें सुन्दर बनेगी–विधायक चेतन्य काश्यप

पार्षद प्रत्याशी दिलीप गांधी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ_

840

शहरी क्षेत्र में सभी प्रमुख सड़कें सुन्दर बनेगी -विधायक चेतन्य काश्यप 

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम. शहर को स्वच्छ रखने के लिए सीवरेज लाईन डाली गई है। सीवरेज से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के नवनिर्माण का कार्य आरंभ हो चुका है।घांस बाजार से चौमुखीपुल के बीच बनी सीसी रोड जैसे मार्ग सभी प्रमुख सड़कों पर बनाए जाएंगे।इसके लिए अक्टूबर में ही राशि स्वीकृत की जा चुकी है।

यह बात विधायक चेतन्य काश्यप ने वार्ड 41 में भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार गांधी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कर वहां आयोजित नुक्कड़ सभा में कही। श्री काश्यप ने कहा कि भाजपा शासन काल में रतलाम को विकसित शहर बनाने के हर संभव प्रयास हुए है।शहर से जुड़े मार्गों को फोरलेन के रूप में विकसित किया गया है और अब सीवरेज लाईन डालने के बाद सभी सड़कों के नवनिर्माण का कार्य जारी है।

काश्यप ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए रतलाम में विशेष निवेश क्षेत्र,गोल्ड कॉम्प्लेक्स और अन्य योजनाओं से विकास की क्रांति आने का भरोसा दिलाया।इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय,समाजसेवी अनोखीलाल कटारिया,प्रवीण सोनी सहित क्षेत्र के गणमान्यजन उपस्थित रहे।