Indore : आज सुबह 7 बजे शहर में जब इंदौर नगर निगम के 85 वार्डों और महापौर के लिए मतदान शुरू हुआ तो कई मतदान केंद्रों से छुटपुट विवाद की ख़बरें सामने आई। भाजपा और कांग्रेस के पार्षद पद उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं में तनातनी हुई। लेकिन, कहीं से भी दोनों प्रमुख पार्टियों के कार्यकर्ताओं की झड़प बढ़ने की सूचना नहीं मिली।
सिरपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से जब विवाद की सूचना मिली तो कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला और भाजपा के पुष्यमित्र भार्गव सिरपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। वहां जब शुक्ला और भार्गव का आमना-सामना हुआ तो दोनों ने एक-दूसरे का सम्मान किया, गले मिले और कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर साथ में फोटो भी खिंचवाए। दोनों नेताओं के आने से विवाद हुआ था, वो भी शांत हो गया। कार्यकर्ताओं को समझाने के बाद दोनों वहां से रवाना हो गए।
पुलिस की सख्त तैनाती से मतदान निर्विघ्न
पुलिस के जवान सोमवार शाम से ही सभी केंद्रों पर मतदान दलों के साथ पहुंच गए थे। पुलिस ने 345 ऐसे बूथ चिन्हित किए थे, जो संवेदनशील हैं। यहां पर पर हाईटेक ड्रोन कैमरों से पुलिस के अमले ने नजर रखी, इस वजह से कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई। 300 से ज्यादा मोबाइल वैन ने शहर में घूमते हुए 2257 मतदान केंद्रों और उनके आसपास निगाह रखी। वहीं थाने के बल के अलावा 4 हजार से ज्यादा का बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि सुबह 6 बजे से शहर में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था। हर क्षेत्र के डीसीपी अपने इलाके में नजर रखे रहे। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे सरकारी और निजी कैमरे के लाइव फुटेज भी पुलिस ने चेक किए। जहां प्राइवेट कैमरे हैं, वहां भी पुलिस ने हर गतिविधि पर नजर बनाए रखी, जिससे मतदान निर्विघ्न हुआ।