27 IAS officers empanelled as Secretary At Centre, MP कैडर का केवल एक अफसर शामिल

1418
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

 

नई दिल्ली: केंद्र में नियुक्ति मामलों की कैबिनेट समिति ने 1991 बैच के 27 IAS अधिकारियों को सचिव अथवा सचिव के समकक्ष पद के लिए Empanelment को मंजूरी दे दी है। मध्यप्रदेश से केवल एक IAS अधिकारी मनोज गोविल का नाम है जबकि सबसे ज्यादा चार अधिकारी तमिलनाडु और कर्नाटक से 3 अधिकारी एम्पैनल हुए हैं। सबसे बडे काडर के उत्तर प्रदेश के दो IAS ही इस सूची में शामिल हैं। इनमें से दस IAS अधिकारी सचिव समकक्ष पद के लिए एम्पैनल हुए हैं।
मध्यप्रदेश शासन में मनोज गोविल वर्तमान में प्रमुख सचिव वित्त हैं।

IMG 20220707 180643