निर्वाचन कार्य में लापरवाही: सचिव निलंबित

656

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी आर ने ग्राम पंचायत पिपराकला, बड़ामलहरा के सचिव को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

अनुविभागीय अधिकारी बड़ामलहरा द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि धरमपुरा मतदान केन्द्र में 30 जून को किये गये भ्रमण में पानी के टेंकर को कमल का फूल का निशान बना हुआ पाया गया। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा संपत्ति विरूपण की कार्यवाही की गई। इस संबंध में सचिव राजकुमार असाटी द्वारा जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। उनके विरूद्ध पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के तहत कार्यवाही की गई।