रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
मानसून के दौर में अब बारिश के बीच भी भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल संबंधित क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशी के साथ भीगते हुए हर दिन जनसंपर्क और जनसंवाद कर रहे है। गुरूवार सुबह प्रहलाद पटेल ने जब वार्ड 43 की प्रत्याशी श्रीमती प्रीति कसेरा और वार्ड 44 की प्रत्याशी ललिता पंवार के साथ बारिश में भीगते हुए जनसंपर्क किया।जनसंवाद में उनसे जब वेतन-भत्ते का सवाल किया गया, तो पटेल ने बताया कि पार्षद के रूप में मिले वेतन को उन्होंने जनहित में खर्च किया और महापौर का वेतन भी ऐसे ही खर्च करेंगे।वे बच्चियां जो मेधावी होकर आर्थिक रूप से कमजोर है,वे वेतन की राशि से उनकी फीस भरेंगे।इस राशि का इससे अच्छा उपयोग नहीं हो सकता।
महापौर प्रत्याशी के उत्तर सुनकर आमजन ने उनका दिली स्वागत किया।पटेल और पार्षद प्रत्याशी को लोगों ने जब बारिश में भीगते हुए जनसंपर्क करते देखा,तो कुछ लोग उनके लिए छाता ले आए, लेकिन छाते के होने और न होने का कोई मतलब नहीं रहा। जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी क्षेत्र के रहवासियों का आशीर्वाद लेने के जुनुन में इस कदर भीग रहे थे कि उन्हे पानी में गिले होने का कोई एहसास ही नहीं था। जनसंपर्क के लिए जिस क्षेत्र में भी वह जा रहे है,वहां लोग उनके स्वागत-सत्कार के लिए खड़े दिख रहे है।कुछ देर प्रत्याशी गण को पानी से बचाने के लिए साथ चल रहे लोगों ने छाता लगाया ,लेकिन जब उसका कोई मतलब निकलता नहीं दिखा तो उन्होंने उसे बंद कर दिया।