Bhopal : भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयुक्त से नगरीय चुनाव के दूसरे चरण की तारीख 13 जुलाई एवं मतगणना 18 जुलाई की तिथियों में परिवर्तन करने का अनुरोध किया है। भाजपा ने इस आशय का एक पत्र भी मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त को सौंपा।
भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व है और हिंदू धर्म में इस दिन का बड़ा महत्व है। इस दिन श्रद्धालु अपने गुरु स्थानों पर जाते हैं, जिससे मतदान पर प्रभावित होना संभावित है। अतः यह तारीख भारत निर्वाचन आयोग की अधिकतम मतदान की मंशा के विपरीत है। निवेदन है कि 13 जुलाई को होने वाले मतदान को अगले दिन अर्थात 14 या 15 जुलाई को निर्धारित किया जाना उचित होगा।
साथ ही यह आग्रह भी किया गया कि नगरीय निकायों के दूसरे चरण के मतदान की मतगणना 18 जुलाई को की जाना है। 18 जुलाई को राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए मतदान का कार्यक्रम है। इसलिए राज्य मुख्यालय पर सांसदों एवं विधायकों का मौजूद होना अनिवार्य होगा। राष्ट्रपति का निर्वाचन प्रदेश के समस्त प्रशासनिक एवं राजनीतिक तंत्र के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। इसलिए आग्रह है कि 18 जुलाई को होने वाली द्वितीय चरण की मतगणना को 2 दिन के लिए आगे बढ़ाया जाना उचित होगा।