Bhopal:राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव के द्वितीय चरण की 13 जुलाई को होने वाली वोटिंग के बाद इसकी मतगणना की तिथि में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। पूर्व में 13 जुलाई को होने वाले मतदान की मतगणना 18 जुलाई को किया जाना तय किया गया था लेकिन राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग के मद्देनजर कांग्रेस और भाजपा की ओर से दिए गए ज्ञापन के बाद आयोग ने इस तिथि में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है और अब 18 जुलाई को होने वाली मतगणना 20 जुलाई को होगी।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की जो वोटिंग 6 जुलाई को हुई है उसकी मतगणना तिथि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। प्रथम चरण की वोटिंग की मतगणना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 जुलाई को ही होगी। गौरतलब है कि शुक्रवार को भाजपा के प्रतिनिधि प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह से मुलाकात कर कहा था कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए भोपाल में मतदान होना है। ऐसे में सभी सांसद, विधायक भोपाल में मौजूद रहेंगे। इन हालातों को देखते हुए 18 जुलाई को होने वाली मतगणना की तिथि 2 दिन बाद तय की जाए। इसके बाद कांग्रेस के भी प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात करके मतगणना तारीख में बदलाव का आग्रह किया था जिसे आयोग ने मंजूर कर लिया है। जल्द ही इसके आदेश भी आयोग जारी करेगा।