Hyderabad Flight Landed in Indore : हैदराबाद फ्लाइट को इंदौर में उतारा, यात्री परेशान

926

Hyderabad Flight Landed in Indore : हैदराबाद फ्लाइट को इंदौर में उतारा, यात्री परेशान

Indore : हैदराबाद से भोपाल आ रही इंडिगो की फ्लाइट की भोपाल में मौसम खराब होने से इंदौर में लैंडिंग की गई।

भोपाल में मौसम खराब होने और विजिबिलिटी खराब होने के कारण इंडिगो की हैदराबाद फ्लाइट को इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा गया है। बताया जा रहा है की यात्रियों को बहुत देर से यात्रियों को एयरक्राफ्ट में ही बिठाए रखा गया! जो जाना चाहते हैं उनसे जबरन स्वीकृति ली जा रही है। यात्रियों को समय भी नहीं बताया जा रहा कि उन्हें कितनी देर तक और यात्रियों बैठाए रखा जाएगा। यह भी नहीं बताया जा रहा कि कितने समय में उन्हें किसी अन्य साधनों से भोपाल रवाना किया जाएगा।