Rebellion in BJP : गोविंद सिंह के भतीजे के हराने वाले को प्रहलाद पटेल ने मिठाई खिलाई!

994

Rebellion in BJP : गोविंद सिंह के भतीजे के हराने वाले को प्रहलाद पटेल ने मिठाई खिलाई!

Bhopal : कई सालों बाद पंचायत और निकाय चुनावों में भाजपा में गुटबाजी चरम तक पहुंचती दिखाई दी। पार्टी में उम्मीदवारों को लेकर विरोध हुआ, विद्रोह करके सामने बागी उम्मीदवार खड़े हुए और कई जगह पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों को हराने की कोशिश भी हुई। लेकिन, सिंधिया समर्थक परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के भतीजे टिंकू राजा को पराजित करने वाले सर्वजीत से मिलने खुद केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पहुंचे और उसे मिठाई खिलाई।

सागर जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 5 से 22 वर्षीय युवा प्रत्याशी सर्वजीत सिंह ने प्रचंड मतों से प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत के भतीजे को पराजित कर विजय हासिल की है। प्रहलाद सिंह पटेल के साथ श्रीमती तृप्ति सिंह ने सर्वजीत सिंह के पूरे परिवार को मिठाई खिलाकर सबके साथ खुशी बांटी और शुभकामनाएं दी।

पंचायत और निगम चुनावों के बाद प्रदेश भाजपा संगठन में भूचाल आने जैसी स्थितियां निर्मित हो रही है। प्रदेश भाजपा संगठन अब दिनों दिन स्थानीय नेतृत्व के आगे बौना साबित हो रहा है केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल अब सागर और दमोह में खुलकर राजनीतिक करने के संकेत दे चुके है। मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रहली गढ़ाकोटा में भी उनके समर्थकों को करारी पराजय का सामना करना पड़ा है।