Sohna Highway : गडकरी ने कहा ‘फीता कटता रहेगा, हाईवे शुरू किया जाए!’
New Delhi : गुरुग्राम के दक्षिणी क्षेत्र और अलवर, राजस्थान जाने के लिए भी अब स्थाई जाम मुक्त रोड मिल गई। गुरुग्राम और सोहना के बीच सिग्नल फ्री रूट मिल गया है। अभी गुरुग्राम से अलवर आने जाने में तीन घंटे से ज्यादा लगते हैं। गुरुग्राम से सोहना एलिवेटेड रोड होने से अब दो घंटे से भी कम समय लगेगा। दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए ये अच्छी खबर है।
उद्घाटन प्रिय सरकार में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) कुछ अलग हैं। वे जो बोलते हैं, वो करके भी दिखाते हैं। मोदी सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय संभाल रहे गडकरी फिर चर्चा में हैं। उन्होंने बिना उद्घाटन के ही एक हाईवे पर यातायात शुरू करा दिया। आमतौर पर ऐसी परंपरा रही है कि संबंधित मंत्री या कोई अन्य गणमान्य व्यक्ति औपचारिक रूप से नारियल फोड़ता है या फीता काटकर उद्घाटन करता है, तब हाईवे शुरू होता है।
22 किमी लंबे छह लेन वाले सोहना हाईवे के उद्घाटन को लेकर अनिश्चितता पैदा हुई तो सोमवार को केंद्रीय मंत्री गडकरी के निर्देश पर हाईवे को खोल दिया गया। अब गुरुग्राम के दक्षिणी छोर तक पहुंचने के लिए लोगों को सिग्नल फ्री रोड मिल गई है। तकनीकी रूप से यह ट्रायल रन होगा। जब तक कि रोड का औपचारिक उद्घाटन नहीं हो जाता! गाड़ी वालों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे 20 मिनट में तेज रफ्तार से सोहना आ जा सकते हैं। जैसे ही परमिशन मिली, हाईवे पर जाने वालों की लाइन लग गई।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का हिस्सा
सोहना एलिवेटेड रोड असल में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का हिस्सा है। 2,000 करोड़ में बनी यह रोड गुरुग्राम और सोहना के बीच की दूरी कम करेगी। 22 किमी हाईवे के बनने से लोग वाटिका चौक जैसे इलाकों में जाम से बच जाएंगे। अभी इतनी दूरी तय करने में करीब एक घंटे लग जाते हैं लेकिन अब 15-18 मिनट ही लगेंगे। दिल्ली से जाने वाले लोगों को फायदा यह होगा कि वे साउथ गुरुग्राम तो जल्दी से पहुंच ही जाएंगे, अलवर (राजस्थान) पहुंचना भी आसान हो जाएगा।
नितिन गडकरी को सोमवार को हाईवे का उद्घाटन करना था। लेकिन, कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। अटकलें लगाई जाने लगीं कि हाईवे को यातायात के लिए अब बाद में खोला जाएगा। हालांकि, गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से कहा कि औपचारिक रूप से उद्घाटन की तारीख का इंतजार किए बगैर ट्रायल के लिए रोड को खोल दिया जाए।
सोमवार सुबह, जैसे ही गडकरी ने ट्विटर पर सोहना हाईवे के बारे में पोस्ट किया, NHAI ने रोड के पैकेज-1 राजीव चौक से बादशाहपुर 8.9 किमी के हिस्से को खोल दिया। दूसरा सेक्शन पैकेज-2 (बादशाहपुर से सोहना) एक अप्रैल को ही खोल दिया गया था। एलिवेटेड कॉरिडोर 7 किमी का है और यह अलग-अलग हिस्से में है, सबसे लंबा 4 किमी गुड़गांव में है जहां से हाईवे शुरू होता है।
गडकरी ने बताया कि रोड का औपचारिक रूप से उद्घाटन इसी महीने में किया जाएगा। सोहना राष्ट्रीय हाइवे (एलिवेटेड वाले हिस्से समेत) को लोगों की सुविधा को देखते हुए ट्रायल रन के लिए खोल दिया गया है। औपचारिक रूप से उद्घाटन 19 जुलाई को होगा। हम नहीं चाहते कि परियोजना के पूरा होने के बाद भी लोग आधिकारिक उद्घाटन के चक्कर में लाभ लेने से वंचित रहें।
For facilitating movement of local traffic, 3 Lane service roads have been constructed on both sides. The highway is being opened for traffic today.
This section would also provide connectivity to Delhi and Gurgaon through Delhi-Mumbai expressway.#PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/3vGrzpnEJV
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 11, 2022
उन्होंने कहा कि उद्घाटन सोमवार को तय था। लेकिन, इसे स्थगित कर दिया गया क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला विदेश में हैं। गडकरी ने कहा, ‘चूंकि रोड जनता के लिए बनाई गई है, ऐसे में हमने ट्रायल रन शुरू करने का फैसला किया। NHAI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने रविवार को ही मौखिक रूप से कह दिया था कि हाईवे को खोल दिया जाना चाहिए।
गडकरी ने एक ट्वीट में लिखा कि स्थानीय ट्रैफिक की आवाजाही की सुविधा के लिए दोनों तरफ तीन लेन सर्विस रोड बनाई गई है। यह सेक्शन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली और गुरुग्राम को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसका निर्माण दो हिस्सों में 2019 में शुरू हुआ था- 8.9 किमी राजीव चौक से बादशाहपुर रूट और बादशाहपुर-सोहना के बीच 12.7 किमी का हिस्सा।